hints of life

जीवन न्यायसंगत नहीं है, इसकी आदत डाल लीजिए । Life is not justified, put a habit of it.

Sunday, 28 January 2018

हर कोई जीवन में एक कहानी है!

ट्रेन की खिड़की से 24 साल के एक लड़के को देखकर चिल्लाया ...

"पिताजी, पेड़ों के पीछे चल रहे हैं!"
पिताजी और पास बैठे एक युवा जोड़े ने  मुस्कराए , दया के साथ 24 साल के बचकाना व्यवहार को देखा,
 अचानक उन्होंने फिर से कहा ..."पिताजी, देखो हमारे साथ बादल चल रहे हैं!"जोड़े ने विरोध नहीं किया और बूढ़े आदमी से कहा ..."आप अपने बेटे को अच्छे चिकित्सक के पास क्यों नहीं लेते हैं?" बूढ़ा मुस्कुरा कर बोला ... "मैंने किया और हम सिर्फ अस्पताल से आ रहे हैं, मेरा बेटा जन्म से अंधा था, वह आज ही उसकी आँखों में आया।"ग्रह पर हर एक व्यक्ति की एक कहानी है इससे पहले कि आप उन्हें सच में जानते हैं, उससे पहले लोगों का न्याय न करें सच आपको आश्चर्यचकित कर सकता है

No comments:

Post a Comment